चल समारोह निकालकर मनाई गई संत रविदास जयंती - आगर मालवा
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर मालवा। जिले के सुसनेर में मेघवाल समाज ने चल समारोह निकालकर संत शिरामेणि रविदासजी की जयंती मनाई. चल समारोह की शुरुआत सुसनेर के नरबदिया नाला क्षेत्र के सूर्यवंशी राम मंदिर से हुई, जो प्रमुख मार्गों से होते हुए अम्बेडकर पार्क पर समाप्त हुई. चल समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.