मुरैना: लूट और शराब तस्करी के आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - सीएसपी सुधीर कुशवाह
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। कोतवाली पुलिस ने लूट के एक आरोपी और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से कब्जे से सोने की चेन बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है, साथ ही दो शराब तस्करों को भी रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने अवैध शराब से भरी दो कारें जब्त की हैं. कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि, गोपीनाथ की पुलिया से सिंगल बस्ती की ओर जाने वाली एक लग्जरी कार में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है. पुलिस ने सूचना पर लग्जरी कार को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसमें 8 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. इसके साथ ही 2 दिन पहले जीवाजीगंज स्थित पार्क में घूमने आई वृद्ध महिला से चेन लूटने वाले आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था, पूछताछ में पुलिस ने वृद्ध महिला से छीनी गई चेन बरामद कर ली है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.