उज्जैन: आयुष पिसाई केंद्र पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में मिलावटी सामान जब्त - Station Jeevaji Ganj
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शहर के थाना जीवाजी गंज इलाके के आयुष पिसाई केंद्र पर जिला प्रशासन की टीम ने छापा मारा, जहां बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री में मिलावट पाई गई. इस दौरान लाल मिर्च में मिट्टी और धनिया पावडर में भारी मात्रा में मिलावट होना पाया गया, जिस पर एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी और एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई. एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि गढ़कालिका मंदिर के पीछे पिसाई केंद्र है, जिसके प्रोपराइटर महेश पोरवाल हैं, जहां से 800 किलो पिसी व खड़ी मिर्ची जब्त की गई है, जिसमें अधिक मात्रा में डस्ट की मिलावट पायी गई है. वहीं खाद्य विभाग की जांच अब भी जारी है, इनमें और कितनी मिलावट की गई है, वह जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा.