पिछले साल की तुलना में मक्का-कपास की बुवाई हुई कम, किसानों का सोयाबीन पर बढ़ा भरोसा - मक्का और कपास का रकबा हुआ कम
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा के पांढुर्णा कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल 3,872 हेक्टेअर मक्का और कपास का रकबा कम हुआ हैं. जिनमें मक्का 1527 हेक्टेअर और कपास 2,345 हेक्टेयर रकबा कम हुआ है. इसी तरह सोयाबीन में पिछले साल की तुलना में इस साल अच्छी बुवाई हुई है. जहां पांढुर्णा क्षेत्र में पिछले साल 990 हेक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई की गई थी, जो इस साल बढ़कर 4,600 हेक्टेअर हो गई है. वही मूंगफली में भी पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 3,610 हेक्टेअर में अधिक बुवाई हुई है.