यूपी चुनाव में योगी की जीत के लिए तंत्र साधना, उज्जैन के शमशान में गुरू भाई कर रहे हैं पूजा - उज्जैन के शमशान में सीएम योगी की जीत के लिए तंत्र क्रिया
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। धर्मनगरी के साथ ही बाबा महाकाल की नगरी को तंत्र साधना का गढ़ भी माना जाता है. यहां अपनी मनोकामना को लेकर कई लोग तंत्र क्रिया कराते हैं. तंत्र क्रिया करने वाले ऐसे ही एक तंत्र साधक हैं बाबा बमबम नाथ. बाबा नाथ संप्रदाय से हैं और खुद और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना गुरू भाई बताते हैं. इसी लिए बाबा बमबम नाथ उज्जैन के शमशान में योगी की जीत के लिए तंत्र साधना कर रहे हैं. नाथ सम्प्रदाय से जुड़े बाबा शमशान में तीन घंटे तक पूजन अर्चना और तंत्र साधना करते हैं. सीएम योगी और तांत्रिक बाबा बमबम नाथ एक सम्प्रदाय से हैं, और दोनों के गुरु भी एक ही हैं. इसी के चलते उन्होंने सीएम योगी की जीत के लिए तंत्र पूजा की है. (Mahakal city Tantra Sadhana) (Ujjain tantra worship for CM Yogi)