इस दुर्गा पंडाल में विराजमान हैं 108 देवियां - 108 छोटी- बड़ी प्रतिमाएं
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। आदिशक्ति मां भवानी के नौ स्वरूप माने गए हैं, पंडालों में इससे अधिक प्रतिमाओं की स्थापना सम्भवतः नहीं देखी गई है, पर बालाघाट जिले के बैहर में दुर्गा भक्तों ने मुख्य तीन प्रतिमाओं के अलावा माता की 108 छोटी-बड़ी प्रतिमाएं स्थापित कर एक प्रकार से रिकॉर्ड बनाया है. जिसे देखने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, इसके अलावा बैहर की प्रसिद्ध सिद्धपीठ सियारपाठ और खैरमाता के स्वरूप की प्रतिमाओं को आकर्षक रूप से सजाकर रखा गया है.