रेलवे से होगी जमीन अलटी-पलटी, प्रशासन ने किया सीमांकन - सीमांकन
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। जिले के नागदा में ओवरब्रिज के समीप एप्रोच रोड सहित रेलवे की अन्य जमीनों पर रेलवे ने बाउंड्री वॉल बनाए है, जिसके चलते हजारों क्षेत्रवासी प्रभावित हो रहे थे. बता दें कि पिछले दिनों क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने रेलवे के अधिकारियों से चर्चा कर बाउंड्री वॉल के निर्माण पर रोक लगाई थी. जिसके बाद सांसद ने एप्रोच रोड और प्रकाशनगर के पास रिक्त पड़ी भूमि पर सीमांकन का काम किया. सीमांकन के बाद जमीन लेने का प्रस्ताव बनाकर रेलवे को भेजा जाएगा और उक्त भूमि के एवज में रेलवे को अन्य जगह जमीन उपलब्ध करवाने की दिशा में काम किया जाएगा. सांसद के इस प्रयास से प्रकाश नगर और एप्रोज रोड के किनारे रहने वाले हजारों रहवासियों को राहत मिल सकेगी.