जमीन की दलाली! तहसील कार्यालय के सामने जमकर चली चप्पलें, Video Viral - fight in front of Tehsil office
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। Video Viral: जमीन कारोबार से जुड़े गोरखधंधे अक्सर सामने आते रहे हैं. अब जिले के अमरवाड़ा में भू-माफिया और ठगी गई महिला के बीच बात इतनी बढ़ गई कि तहसील कार्यालय के सामने ही जमकर चप्पलें चलीं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. दरअसल, अमरवाड़ा निवासी सुरेश नाम का एक व्यक्ति क्षेत्र में जमीन-जायजाद बेचने का काम करता है. आरोपी व्यक्ति ने एक गरीब महिला को भी एक ऐसा प्लॉट बेच डाला जिसे वह पहले भी कई लोगों को बेच चुका था. मंगलवार को तहसील कार्यालय के बाहर महिला द्वारा अपना प्लॉट मांगने पर इसने उस महिला से अभद्रता की और उस गरीब महिला को जूते भी मारे, जिससे आक्रोशित होकर महिला ने भू-माफिया की तहसील कार्यालय (Tehsil Office) के सामने ही सड़क पर चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी.