काम पर नहीं गया मजदूर तो सेठ ने घर आकर की मारपीट, दोनों पक्षों के सात लोग घायल - चरगवां थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। चरगवां थाना क्षेत्र के टपरिया देवरी गांव में एक सेठ को मजदूरों के साथ दंबगई महंगी पड़ गई. जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर के एक सेठ के यहां अशोक सिंह लोधी काम करता है, लेकिन कुछ दिनों से वह काम पर नहीं जा रहा था. जिस कारण सेठ रविवार को उसके घर पहुंचा और गाली-गलौच के बाद मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और करीब सात लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद आदिवासी समाज के लोग रात से ही घर के बाहर धरने पर बैठे हैं, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर माहौल शांत कराया और दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए घायलों को अस्पताल भेज दिया.