धूमधाम से निकाली गई खाटू श्याम की भव्य यात्रा - Khatu Shyams grand yatra
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। जिले में एक बार फिर हर साल की तरह इस साल भी खाटू श्याम की द्धितीय भव्य यात्रा निकाली गई. ये यात्रा शहर के मध्य से निकली गई, जिसमें भक्त गानों की धुन पर थिरकते दिखे, इस यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया. बग्गी पर राधा कृष्ण के रूप में बच्चों को बैठाया गया और महिला-पुरुष सब हाथों में निशान लेकर आगे-आगे चलते रहे.