श्रीधूनीवाले दादाजी के दरबार पर लगा तांता, गुरुपूर्णिमा से पहले दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालू, देखें Video - श्रीधूनीवाले दादाजी का दरबार
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा के श्रीधूनीवाले दादाजी दरबार में 23 जुलाई को गुरुपूर्णिमा मनाई जाएगी. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं. प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए दादाजी के दर्शन के लिए सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को अनुमति देने का फैसला लिया है. महाराष्ट्र सहित देशभर के अलग-अलग हिस्सों से हर साल करीब पांच लाख श्रद्धालू यहां समाधि दर्शन के लिए आते हैं. इनमें से अधिकांश श्रद्धालू पदयात्रा करते हुए दादाजी दरबार आते हैं. महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालू आते, जिस वजह से प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. दूसरी तरफ श्रीधूनीवाले दादाजी दरबार को बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मंगलवार को करीब 20 हजार श्रद्धालू दर्शन के लिए पहुंचे.