राजधानी के भारत भवन में प्रख्यात कथाकार अखिलेश ने किया कथापाठ - story writter akhilesh
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल के भारत भवन में प्रख्यात कथाकार अखिलेश के कथापाठ का आयोजन किया गया. यह कथापाठ भारतीय कविता केंद्र वागर्थ की पाठ श्रृंखला के तहत किया गया है. अखिलेश हिंदी के प्रतिष्ठित कथाकार हैं. इनकी अनेक कहानी संग्रह प्रकाशित और चर्चित हैं. अखिलेश ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए भी कार्य किया है. जिनमें कई टेली फिल्मों के लिए पटकथा लेखन एवं संवाद लेखन शामिल है.
Last Updated : Jan 16, 2020, 7:11 AM IST