महाष्टमी पर जगह-जगह हवन पूजन के साथ कन्या भोज का आयोजन - Kanya Banquet
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा नगर के मध्य स्थित बहु प्राचीन सिद्धपीठ मातेश्वरी मंदिर में अष्टमी पर हवन पूजन के साथ कन्या भोज का आयोजन किया गया. नगर में स्थापित सभी दुर्गा प्रतिमाओं, पंडालों आजाद वार्ड, राम मंदिर, शिव मंदिर, बस स्टैंड, दीनदयाल मंच, नई आबादी, सिविल लाइन सहित सभी दुर्गा पंडालों पर अष्टमी पर हवन पूजन के साथ कन्या भोज संपन्न हुआ.