तीन धाम की तीर्थ यात्रा कर दसई पहुंचे यात्री, पाटीदार समाज ने निकाली कलश यात्रा - पाटीदार समाज
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। जिले में तीन धाम की तीर्थ यात्रा कर दसई यात्री पहुंचे. पाटीदार समाज ने ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली. 1100 कलश की विशाल कलश यात्रा (गंगाजल) का आयोजन प्रसिद्व गंगाजलिया से किया गया. जिसका समापन अम्बिका माता मंदिर में किया गया. कलश यात्रा का नगर में कई मंचों से स्वागत किया गया.