ब्रेक फेल होने से गड्ढे में गिरी जननी एक्सप्रेस, गर्भवती महिला सहित तीन घायल - Parasia Community Hospital
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। परासिया के धमनिया ग्राम पंचायत के पास जननी एक्सप्रेस का ब्रेक फेल होने से वह पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा गिरी. जिसके चलते वैन में सवार गर्भवती महिला, उसकी सास समेत आशा कार्यकर्ता और बच्ची हल्की चोटें आई हैं. जिसके बाद उन्हें दूसरे एम्बुलेंस से तुरंत परासिया के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला की हालत सुरक्षित बताई जा रही है.