कालीचरण महाराज की गिरफ्तरी पर संत समाज भी मुखर, देखिए क्या कहा रितेश्वर महाराज ने - Jabalpur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा कालीचरण महाराज को गिरफ्तार करने पर रितेश्वर महाराज ने कहा कि कालीचरण महाराज संत से पहले भारत के नागरिक है. कानून भारत के संविधान के मुताबिक काम करेगा. उन्होने इस मामले से पल्ला झाड लिया. वहीं युवाओं में बढ़ते तनाव से अध्यात्म के जरिए निजात दिलाने नागपुर में आज से सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें रितेश्वर महाराज लोगों को खासकर युवाओं को अध्यात्म के जरिए तनाव दूर करने के तौर तरीके बताएंगे. इसको लेकर संत रितेश्वर महाराज ने और क्या कुछ कहा है आइए जानते है.
Last Updated : Dec 31, 2021, 5:03 PM IST