Video: पर्यटकों का खत्म हुआ खौफ, आखिरकार फंदे में फंस गया मगरमच्छ - विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर (Jabalpur Latest News)। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट (World Famous Tourist Place Bhedaghat) के पंचवटी में पिछले करीब एक महीने से मगरमच्छ ने आतंक मचा रखा था. जिस वजह से पर्यटकों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही थी. वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगा रखा था, लेकिन वह आसपास आकर वापस चला जाता था. इस बीच शनिवार सुबह मगरमच्छ पिंजरे में फंसा हुआ मिला. जिसके बाद सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर खण्डारी जलाशय में छोड़ दिया है (Crocodile Seen In Narmada River).