लोकरंग उत्सव में ईरानी लोक संगीत और नृत्य की प्रस्तुति
🎬 Watch Now: Feature Video
संस्कृति विभाग द्वारा रविंद्र भवन के खुले प्रांगण में आयोजित लोकरंग उत्सव में ईरानी लोक संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई. इसमें ईरान से आए दारूश हमता बागी, एमलिका डायला और ईवा द्वारा लोक लोक संगीत के साथ सूफियाना अंदाज में बारी-बारी से विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए गए. दारूश इस आयोजन पिछले 20 वर्षों से लगातार प्रस्तुति देते आ रहे हैं. दारूश कई देशों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं जिसमें सबसे अधिक प्रस्तुतियां उन्होंने भारत में दी हैं.
Last Updated : Jan 29, 2021, 10:09 AM IST