सड़क पर खेल रही मासूम को बेकाबू कार ने कुचला, लोगों ने कार में की तोड़फोड़ - नशे में धुत शख्स ने मासूम को कुचला
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी स्थित निर्धन बस्ती में घर के बाहर खेल रही मासूम को नशे में धुत शख्स ने कुचल दिया. बच्ची ने अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया. बच्ची की मौत से आहत परिजनों और इलाके के लोगों ने कार को ही निशाना बनाया. हादसे के बाद कार चालक वाहन वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया था. हादसा फूलबाग गुरुद्वारे से नदी गेट को जोड़ने वाली स्वर्ण रेखा लिंक रोड पर शनिवार रात को हुआ. चार साल की बच्ची काजल घर के दरवाजे पर बैठी खेल रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक ने गाड़ी स्टार्ट कर कार को गली से तेजी से निकालने की कोशिश में हादसे को दावत दी. चूंकि वह नशे में था, इसलिए कार पर उसका नियंत्रण नहीं रहा और मासूम काजल कार के पहिए के नीचे आ गई. परिवहन विभाग की साइट के अनुसार यह कार राजवीर सिंह पुत्र थान सिंह गुर्जर निवासी आदर्श नगर जड़ेरुआ कलां के नाम से रजिस्टर्ड है.
Last Updated : Jul 11, 2021, 1:14 PM IST