ऑफलाइन परीक्षा की मांग को लेकर कांग्रेस का हंगामा, विश्वविद्यालय प्रबंधन को मांग न मानने पर, प्रतीक के तौर पर सौंपा अंगद का पैर - इंदौर कांग्रेसियों ने ऑफलाइन परीक्षा का किया विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. ऑफलाइन एग्जाम कराए जाने की मांग को लेकर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. विश्वविद्यालय मंगलवार 18 जनवरी से ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करा जा रहा है. जिसको लेकर छात्र विरोध कर रहे हैं. छात्रों को कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया है. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय अधिकारियों को मांग न मानने पर प्रतीक के तौर पर अंगद का पांव भेंट किया. कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ऑफलाइन परीक्षा कराने पर अड़ा हुआ है. जबकि शहर में हर दिन कोरोना के हजारों मरीज सामने आ रहे हैं. इस स्थिति में भी बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए ऑफलाइन एग्जाम कराया जा रहा है. (Indore congress protest against offline exam) (Congress presented angad feet to indore school)
TAGGED:
इंदौर लेटेस्ट न्यूज