रतलाम: अवैध संपत्तियों पर चली जेसीबी, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई - अवैध संपत्ति ध्वस्त रतलाम
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद जिले में अवैध गतिविधियों, गुंडों, बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ ताबड़-तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर जावरा पुलिस ने अवैध निर्माण को तोड़ने की बड़ी कार्रवाई की. एसपी पीएस राणावत ने बताया कि, बोरदा गांव निवासी शोएब खान की अवैध संपत्तियों को तोड़ने की कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो ढाबों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया.