खाद की खाक छानता किसान! निवाड़ी में अन्नदाता की भारी भीड़, पुलिस-प्रशासन के खिलाफ दिखा गुस्सा - ETV Bharat
🎬 Watch Now: Feature Video
निवाड़ी। मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत (fertilizer Crisis) के बीच निवाड़ी जिले में डीएपी खाद (DAP fertilizer) के लिये किसान परेशान दिखें. किसानों (Farmers) ने सोमवार को पृथ्वीपुर कस्बे में जाम लगाकर विरोध जताया. आरोप है कि मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव ने किसानों समस्या सुनने की बजाय एक किसान को थप्पड़ जड़ दिया. किसानों का कहना है कि वह पिछले 3-4 दिनों से दुकानों पर चक्कर काट रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिल रहा है,जबकि व्यापारियों के यहां खूब खाद जा रहा है. किसानों ने खाद की कालाबाजारी का भी आरोप लगाया है. वहीं तहसीलदार का कहना है कि खाद सभी सहकारी समितियों व निर्धारित दुकानों पर भेज दी गई है, किसानों को इसकी जानकारी नहीं है इसलिए वह परेशान हैं, दुकानों पर किसानों को लाइन लगाकर खाद बांटी जा रही है.