15 दिन से सरकारी अस्पताल में नहीं है HIV टेस्ट किट, गर्भवती महिलाओं की बढ़ी मुश्किल - hiv टेस्ट किट खत्म
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा सिविल अस्पताल में HIV टेस्ट किट खत्म हो गई है, जिसकी वजह से गर्भवती महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है. आलम ये है कि उनकी HIV जांच अटक गई है, जिससे महिलाओं को निजी क्लीनिक में ज्यादा पैसे देकर जांच करानी पड़ रही है. 30 जून को ही अस्पताल में HIV किट खत्म हो गई थी. अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ विभाग से 500 HIV किट की मांग की है.