जिला जेल में कैदियों के लिए लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर - छिंदवाड़ा जेल
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद छिंदवाड़ा जिला जेल में कैदियों की स्वास्थ्य जांच के लिए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजित किया गया. इस कैंप में आयुर्वेदिक और यूनानी डॉक्टरों ने कैदियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें जरुरत के मुताबिक दवाइयां भी वितरित की गई. जिला जेल अधीक्षक यजुवेंद्र बाघमारे ने बताया कि कोरोना महामारी के लंबे अंतराल के दौरान जेल में कई दिनों से कोई कैम्प नहीं लगाए गए थे. लेकिन धीरे-धीरे अब सब कुछ सामान्य हो रहा है. जिसके चलते सभी कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जेल परिसर में ही आयुर्वेदिक जांच शिविर लगाया गया है. जिसमें कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. साथ ही कैदियों को जरूरत के हिसाब से दवाइयां भी वितरित की गई.