मंत्री सिलावट पहुंचे ग्वालियर, आलू अनुसंधान केंद्र की जमीन का किया निरीक्षण, बदहाल सड़कों पर जताई नाराजगी
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के विस्तार के लिए हाल ही में आलू अनुसंधान केंद्र की 143 एकड़ जमीन अवंटित की गई है. जिसके बाद रविवार को प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट उसका निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान तुलसी सिलावट ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार से ग्वालियर से देश के दूसरे शहरों को जोड़ने वाली कनेक्टिविटी मिलेगी. वहीं रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे और व्यापार में इजाफा होगा. प्रभारी मंत्री ने अपने ग्वालियार प्रवास पर फूलबाग चौराहे से लेकर किला गेट तक सड़क की स्थिति भी देखी. सड़कों में गड्ढे और उड़ती धूल को लेकर मंत्री ने नगर निगम कमिश्नर से नाखुशी भी जाहिर की. उन्होंने जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान नगर निगम कमिश्नर आशीष तिवारी और जिला पंचायत सीईओ किशोर कन्याल सहित कृषि एवं आलू अनुसंधान केंद्र के अफसर और बीजेपी जिला अध्यक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.