गृहमंत्री से कांग्रेस नेता का 'फ्रेंडली कॉन्वर्सेशन', Video देखें - गृहमंत्री से कांग्रेस नेता का फ्रेंडली कॉन्वर्सेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और भितरवार के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के बीच रविवार को हुई एक रोचक बहस चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इलाके की बिजली की समस्या को लेकर गृहमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान कांग्रेस नेता गृहमंत्री से इतने फ्रेंडली हो गए कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि आपने हमारी सरकार नहीं चलने दी, यानी कमलनाथ सरकार ने डर के साए में ही 15 महीने गुजार दिए. इसके जवाब में गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे और आप सत्ता में थे, फिर भी डर रहे थे, अब हम सत्ता में हैं और आप विपक्ष में हो तो आप हमें डराओ. दोनों के बीच हुई इस रोचक बातचीत का वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है.