Unlock में जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने बनाई कार्य योजना, देखें Video - गुना पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। जिले में अनलॉक की प्रक्रिया एक जून से शुरू हो गई है. इससे पहले जिला पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर कुछ ऐसी कार्य योजना बनाई कि न तो बाजार में भीड़ दिखी और न ही मंडी में ट्रॉलियों की वजह से लगने वाले जाम की नौबत आई है. एसपी राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में पुलिस ने अनलॉक से पहले कार्ययोजना तैयार कर ली थी, जिसे पहले ही दिन से अमल में लाया गया. मंडी की क्षमता से अधिक आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को बीज निगम के मैदान में खड़े रखने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा हाट रोड, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज आदि प्रमुख बाजारों में वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा गया है.