केंद्रीय मंत्री से भिड़ी लक्ष्मी, तू तू, मैं मैं के बाद पूछा क्या गरीब सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के लिए बना है? - mp girl minister hot talk video viral
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। केंद्रीय मंत्री के साथ एक लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है (mp girl minister hot talk video viral). इस वीडियो में लड़की केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक से पंचायत सचिव की शिकायत करते (Girl questions central Minister) हुए तल्ख लहजे में कहती है कि सरकारी कर्मचारी किस लिए बने हैं? क्या सिर्फ गरीब आदमी ही दफ्तरों के चक्कर काटता रहेगा? केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक बूथ विस्तार की बैठक के लिए जिले के पनागर, पिपट गांव में पहुंचे थे. ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के दौरान एक युवती लक्ष्मी चौरसिया उनके पास आई गांव के सचिव राजेश पांडे की शिकायत करते हुए कहा कि उनकी वजह से उसके परिवार को राशन नहीं मिल पा रहा है. वह न तो पंचायत में आते हैं और न किसी का कोई काम करते हैं. युवती इतने गुस्से में थी कि बात करते करते मंत्री वीरेंद्र खटीक से भिड़ गई. उसने बताया कि गांव के कई लोग हैं जो अधिकारियों की लापरवाही से परेशान हैं. अधिकारी उनकी सुनते ही नहीं. देखिए वायरल वीडियो.
Last Updated : Jan 23, 2022, 7:22 AM IST