Ganesh Utsav 2021: जानिए नारद मुनि ने क्यों रखा भगवान गणेश का 'कृष्ण पिंगाक्ष' नाम? - गणेश चतुर्थी 2021 का दूसरा दिन

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 11, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 4:47 PM IST

Ganesh Utsav 2021: ETV Bharat 'नाम की महिमा' भाग ('Naam Ki Mahima' section) में आज हम भगवान गणेश के 'कृष्ण पिंगाक्ष' (Krishna Pingaksha) नाम की महिमा के बारे में जानेंगे. पुणे के पंडित आशुतोष दामले बताते है कि भगवान गणेश के 'कृष्णा पिंगक्ष' नाम का वर्णन नारद मुनि ने किया है. नारद मुनि लिखते है कि भगवान गणेश के इस नाम का अर्थ हम इसको अलग-अलग कर के जान सकते है. सबसे पहले कृष्णा का मतलब है काला काम (बुरा काम) करने वाला और पिंगक्ष का मतबल होता है इन नजर रखने वाला अर्थात इस नाम का मतलब होता है बुरे काम पर हमेशा नजर रखने वाला. नारद मुनि ने वर्णन करते हुए लिखा है कि भगवान गणेश हमेशा पूरी दुनिया पर नजर रखते है, जिसके कारण इनका नाम 'कृष्ण पिंगाक्ष' रखा गया है.
Last Updated : Sep 11, 2021, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.