Ganesh Utsav 2021: शांति, स्वास्थ्य और इच्छा की पूर्ति के लिए भगवान गणेश का नाम हुआ गजानन - Glory of name Gajanan

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 15, 2021, 5:23 PM IST

Ganesh Utsav 2021: ETV Bharat 'नाम की महिमा' भाग ('Naam Ki Mahima' section) में आज हम भगवान गणेश के 'गजानन' (Gajanan) नाम की महिमा के बारे में जानेंगे. भोपाल के पंडित विष्णु राजोरिया बताते है कि शांति, स्वास्थ्य और इच्छापूर्ति के देवता हैं गजानन. भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेश जीवन की समस्याओं को हल करने में सबसे आगे रहते हैं. इसलिए इनकी पूजा सबसे पहले की जाती है. गजानन अर्थात हाथी के मुंह वाला. शिव पुराण के मुताबिक देवी पार्वती ने अपने उबटन से एक पुतला बनाया और उसमें प्राण डाल दिए. उन्होंने इसे द्वारपल बना कर बैठा दिया और किसी को भी अंदर ना आने देने का आदेश देते हुए स्नान करने चली गई. संयोग से इसी दौरान भगवान शिव वहां आ गए. उन्होंने अंदर जाना चाहा लेकिन बालक गणेश ने उन्हें रोक दिया. नाराज शिवजी ने बाल गणेश को समझाया लेकिन उन्होंने एक ना सुनी. क्रोधित शिव जी ने बाल गणेश जी का सिर काट दिया. पार्वती को जब पता चला कि शिव ने गणेश का सिर काट दिया है तो वे क्रोधित हो गई. पार्वती की नाराजगी दूर करने के लिए शिव जी ने गणेश के धड़ पर हाथी का मस्तक लगाकर जीवनदान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.