फुनगा को बनाया गया उप तहसील - Funaga was made sub-tehsil
🎬 Watch Now: Feature Video
राज्य शासन ने अनूपपुर जिले के फुनगा को उप तहसील बनाया है. अनूपपुर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने बताया उप तहसील कार्यालय का न्यायालय कार्य वर्तमान में उपलब्ध स्वास्थ्य भवन पटवारी हल्का कार्यालय संपादित किया जाएगा. उप तहसील के तहत 49 ग्राम पंचायत, 30 पटवारी हल्का जिसमें बरबसपुर, फुनगा और पसान सम्मिलित होंगे.