समाजसेवी संगठन की अच्छी पहल, लोगों को उपलब्ध करा रहे निशुल्क फीवर किट - Free Fever Kit is being provided by the Vaishya Mahasammelan
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। कोरोना काल में वैश्य महासम्मेलन की टीम अस्पतालों और अन्य क्षेत्रों में लोगों को निशुल्क फीवर की दवाएं पहुंचने का काम कर रहे हैं. इनके इस कार्य की सराहना डॉक्टर भी कर रहे हैं. साथ ही कर्फ्यू के दौरान वैश्य महासम्मेलन की टीम ने मास्क, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए टीम के सभी लोग अपने-अपने घरों में डॉक्टरों की परामर्श के बाद फीवर किट तैयार कर रहे हैं.