पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी की जन अस्मिता यात्रा पहुंची सिंगरौली - mp news
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। विंध्य क्षेत्र से शुरू हुई जन अस्मिता यात्रा तीसरे दिन सिंगरौली पहुंची, यात्रा के संयोजक पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने युवाओं के बेरोजगार, किसानों, और सैनिकों के सम्मान व जिला निर्माण के साथ-साथ बेसहार पशुओं के संरक्षण को लेकर जागरूकता के लिए यात्रा का शुभारंभ किया था. विंध्य की बिजली से कई प्रदेशों में रोशनी होती है, लेकिन यहां के लोग बिजली के लिए व युवा रोजगार के लिए दर-दर ठोकर खा रहे हैं.