मगरमच्छ का रेस्क्यू, देंखे VIDEO - अशोकनगर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। तहसील मुख्यालय से सटे ग्राम खेयावदा में खेत में मगरमच्छ देखने से ग्रामीण में हड़कंप मच गया. गरीमत रही की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. दरअसल चंदेरी तहसील मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर ग्राम खेयावदा में खेत में मगरमच्छ होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर देखा तो मगरमच्छ खेत में बैठा हुआ था. वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रस्सियों से बांधकर पकड़ा और उसे पिकअप में रखकर बेतवा नदी राजघाट बांध में छोड़ा गया. वन विभाग की टीम ने समय रहते मगरमच्छ पर काबू पा लिया. वर्ना कोई गंभीर हादसा घटित हो सकता था. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बीट प्रभारी सतीश रघुवंशी और वन विभाग की टीम का अहम योगदान रहा.