ग्वालियर में जूता गोदाम में भीषण आग, पास के दो मकान भी क्षतिग्रस्त - हिन्दी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर के महाराज बाड़े से सटे दौलतगंज में स्थित एक जूते के गोदाम में तड़के सुबह आग लगने से लाखों के नुकसान हो गया है. 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया. खास बात यह है कि इस आग से गोदाम के ऊपर बना मकान पूरा क्षतिग्रस्त हो गया है. उसे गिराया गया है. इसके साथ ही पड़ोस का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है, लेकिन समझा जाता है कि शॉर्ट सर्किट या किसी पटाखे की चिंगारी से यह आग भड़की होगी.