रजवाड़ा के एक घर में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया काबू - Fire in one person's house
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। गर्मी की शुरुआत होते ही कई जगहों पर लगातार आगजनि की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के राजवाड़ा में एक व्यक्ति के घर में अचानक आग लग गई. जिसके बाद पूरे मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. फ़िलहाल पूरी घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. गौरतलब है, कि कानून को बाखल में रहने वाले अब्दुल समद के घर पर अचानक से आगजनी की घटना सामने आई. गनीमत रही कि जिस समय आगजनी की घटना सामने आई. उस समय लॉकडाउन होने के कारण परिवार के सदस्य घर में ही मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना दमकल विभाग को दी और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगजनि की घटना पर काबू पा लिया.