खंडवा फ्रेश ऑयल मिल में लगी आग, एक माह में दुसरी बार हुई आगजनी - Municipal Corporation Khandwa
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11600936-thumbnail-3x2-fapt.jpg)
खंडवा। इंडस्ट्रीज एरिया में खंडवा फ्रेश ऑयल मिल में शनिवार को सुबह करीब 6 बजे आग लगने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आग लगने की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और नगर निगम के दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचे. दमकल वाहनों ने आग बुझाने का काम स्थानीय लोगों की मदद से किया जाता रहा. इस बीच पुलिस मिल के आस-पास लगी भीड़ को हटाने में लगी रही. मुंदी, पंधाना और हरसूद के दमकल वाहनों का आग बुझाने में उपयोग किया गया. इस घटना से करीब 1 माह पहले भी मिल में आग लगी थी. जिसे बुझाने में 100 दमकल वाहनों लगे थे.