Video: केबल गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक, मशक्कत के बाद पाया काबू - Kolgawan Police Station Area
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13845647-thumbnail-3x2-dheer.jpg)
सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र (Kolgawan Police Station Area) अंतर्गत कृष्ण नगर पंजाब नेशनल बैंक के सामने बने केबल गोदाम में भीषण आग (Fire Broke out in Cable Godown) लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. केबल गोदाम में आग लगने से धू-धूकर केबल जलने लगे. इसके अलावा गोदाम में रखी अन्य सामग्री भी जलकर खाख हो गई. जानकारी के मुताबिक यह केबल गोदाम आशु खत्री बांधवगढ़ कॉलोनी निवासी का है. हादसे के वक्त गोदाम में ताला लगा हुआ था. आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है. आग लगने से लाखों का नुकसान हुई है.