शार्ट सर्किट से 60 बीघा गेहूं में आग, नहीं आई फायर बिग्रेड - शार्ट सर्किट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11329168-1028-11329168-1617886906977.jpg)
मुरैना। जिले के किसानों पर इन दिनों भीषण आपदा आ गई है. क्योंकि जिले में हर रोज कहीं न कहीं खेतों में खड़ी सूखी गेहूं की फसल आग की चपेट में आकर नष्ट हो रही है. इसी के चलते मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र के बड़ा गाँव, पोरसा इलाके के सेंथरा अहीर, भौनपुरा में आग लग गई. शॉट सर्किट के चलते किसानों की 60 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. वहीं फायर बिग्रेड समय पर नहीं पहुंचने से किसानों में भारी आक्रोश है. बड़ा गाँव में लगी आग से किसानों की 20 से 25 बीघा गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई है. यहां 6 किसानों की 25 बीघा गेहूं की फसल जल गई. ग्रामीणों के अनुसार आग की सूचना फायर बिग्रेड को सही समय पर दे दी गई थी. लेकिन फायर बिग्रेड सही समय पर नही पहुंच पाई, जिसके कारण इस आग से किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. आग की सूचना मिलने के बाद राजस्व टीम गांव पहुंच गई और आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गई है.