मुरैना के पटाखा बाजार में लगी आग, 4 दुकानें जलकर खाक - मुरैना पटाखा बाजार में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। जिले के पोरसा कस्बे में मंडी मैदान में पटाखा बाजार लगवाया गया था, जहां शाम 4:00 बजे अचानक पटाखे चलाने से निकली चिंगारी से पटाखे की दुकानों में आग लग गई. आग लगते ही जोर-जोर से पटाखे फूटने की आवाज होने लगी, जिससे न केवल पटाखा बाजार में बल्कि आसपास के इलाकों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड में आग पर काबू पाने का प्रयास किया तब तक लेकिन 4 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं. आग लगने से लगभाग 5 लाख रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है. हालांकि कोई जानहानि नहीं हुई है.