Explosion:मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग, एक के बाद एक फटे पांच सिलेंडर - भीषण आग का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर(chhatarpur)। जिले की प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान में (fire in sweet shop) उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक उसमें आग लग गई. देखते ही देखते दुकान में रखे कई सिलेंडर(cylinder explode in chhatarpur) एक के बाद एक फटने लगे जैसे की बम ब्लास्ट हो रहा है. इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई . मिठाई की दुकान छतरपुर नगर पालिका से महज 10 कदम की दूरी पर है.जानकारी लगते की पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. आग की लपटें इतनी तेज थी की दमकल की गाड़ियां को आग बुझने में काफी देर लगी. आग लगने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पाए और आग बुझाने के लिए लोगों को बाल्टियों से पानी डालना पड़ा. आग की सूचना मिलने पर पहुंचे सीएसपी लोकेंद्र सिंह ,डीएसपी शशांक जैन,टीआई अरविंद सिंह दांगी सहित अन्य सिपाहियों ने दमकल की गाड़ियों का इंतजार किए बिना बाल्टियों से पानी डालना शुरु कर दिया. पुलिस पीआरओ शशांक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आग किस वजह से लगी इस बात का पता अभी नहीं लग सका है. लेकिन मिठाई की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है साथ ही उसी दुकान के ऊपर एक डेंटल क्लिनिक था जोकि पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है.हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.