आठ दिन बाद शिवपुरी पहुंचा खाद का ट्रक, टूटकर पड़े किसान, देखें VIDEO - Fertilizer truck reached Shivpuri
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। बदरबास में खाद की किल्लत (fertilizer crisis in shivpuri) से जूझ रहे किसानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में खाद से भरे ट्रक (truck loaded with fertilizer viral video) के आते ही किसानों उस पर टूट पड़ते हैं. खाद पाने के लिए किसान ट्रक के पीछे दौड़ पड़े. ट्रक के रुकते ही किसानों ने ट्रक के पीछे लाइन लगा ली. दरअसल, बदरबास में खाद की किल्लत लगातार बनी हुई है. बीते 24 नवंबर को बदरबास में किसानों ने खाद न मिलने से नाराज होकर एबी रोड (shivpuri farmers clogged ab road) जाम कर दिया था.