किसानोंं को जैविक खेती के लिए किया गया प्रोत्साहित - जैविक खेती प्रोत्साहन
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन के साँची के दीवानगंज के गांव सेमरा में जैविक खेती करने वाले किसानों को कृषि विभाग ने जैविक खेती प्रोत्साहन के लिए फावड़ा, ड्रम, हंसीआ, हाथ के दस्ताने आदि सामग्री वितरित की. जिसमें रायसेन ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर सुरेश परमार, सरपंच सुनील सेन और सेमरा गांव के जैविक कलस्टर एल आर पी महेश लोधी उपस्थित रहे.