टोड़ी गणेश मंदिर में किन्नरों ने चढ़ाया घंटा, देश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना - टोड़ी गणेश मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर की खुशहाली और कोरोना महामारी को देश को बाहर निकालने के लिए शहर के किन्नरों ने टोड़ी गणेश मंदिर में साड़े 15 किला पीतल का घंटा चढ़ाया. इससे पहले किन्नरों ने शहर भर में शोभा यात्रा निकाली. इस दौरान भगवान गणेश के भजन कीर्तन के साथ सभी ने परंपरागत नाच गाना भी किया.