नैरोगेज ट्रेन का इंजन हुआ खराब, 8 घंटे की देरी से पहुंची श्योपुर स्टेशन - engine of the Nerogadge train broke down
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। सबलगढ़ से श्योपुर के बीच नैरोगेज ट्रेन का इंजन खराब हो गया. जिसके चलते नेरोगेज ट्रेन करीब 9 घंटे तक पटरी पर खड़ी रही, इस दौरान उसमें सफर कर रहे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. हालात ऐसे हो गए कि सुबह 11 बजे श्योपुर पहुंचने वाली नैरोगेज रात 8 बजे के बाद स्टेशन पर पहुंची.