नौ दिनों के आराधना के बाद हुआ दुर्गा उत्सव का समापन, कई दशहरा समारोह हुए स्थगित - जबलपुर में दुर्गा उत्सव का समापन
🎬 Watch Now: Feature Video
नौ दिनों माता के आराधना के बाद दुर्गा उत्सव का समापन हो गया. इस मौके पर शहर में कई जहगों पर जवारा जुलूस निकाला गया. वहीं करमेता में मां दुर्गा को चढ़ाई गई 800 मीटर लंबी चुनरी की यात्रा भी निकाली गई. इस दौरान प्रशाशन ने सभी से संयम बरतने की अपील की. जबलपुर में लगातार एक सप्ताह तक दशहरा मनाया जाता है, लेकिन कोरोना के कारण इस साल कई दशहरा समारोह स्थगित किए गए हैं और कई दशहरा समारोह का स्वरूप छोटा किया गया है.