अफवाह के चलते लोग सोने-चांदी के सिक्के की तलाश में खोद रहे नदी - सिक्के की तलाश में खोद रहे नदी
🎬 Watch Now: Feature Video
राजगढ़ जिले के शिवपुरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत पार्वती नदी में सोने के सिक्के निकलने की अफवाह इस तरह फैली कि लोगों ने नदी को खोदना शुरू कर दिया. मामले की जानकारी जब राजस्व विभाग को लगी तो पटवारी भी देखने पर पहुंचे, लेकिन वहां पर सिक्के नहीं मिले. लेकिन गांववाले फिर भी खुदाई करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले नदी से सोने-चांदी के सिक्के निकलने की अफवाह फैली थी. जिसके बाद से नदी पर ग्रामीण अलग-अलग जगह खुदाई कर रहे हैं.