नशे में धुत बदमाशों को नहीं मिला खाना तो कर दिया होटल में हंगामा, तोड़फोड़ और मारपीट - Shivpuri crime news
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। रामपुर के एक होटल में बदमाशों ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की. बदमाश आधी रात को शराब के नशे में खाना खाने न्यू हिंदुस्तान होटल पहुंचे, जहां उन्हें खाना नहीं मिलने पर होटल के कर्मचारी से मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने होटल के समानों को भी नष्ट कर दिया. घटना के बाद होटल के कर्मचारी ने मालिक को फोन कर मौके पर बुलाया. जैसे ही होटल के मालिक घटनास्थल पर पहुंचे वैसे ही बदमाश मौके से फरार हो गए. हालांकि कार्या निवासी एक युवक पवन को पकड़ लिया गया है, और उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. (Shivpuri goons fight with hotel workers) (Drunken miscreants create ruckus)