दो ट्रकों की भिड़ंत में फंसा चालक, घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया सुरक्षित - अंजनिया के पास दो ट्रकों में टक्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
मण्डला। जिले के अंजनिया के पास दो ट्रकों की टक्कर की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रक में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन हादसा इतना भयानक था कि, ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से दुर्घटना ग्रस्त हो गया था. चालक को बाहर नहीं निकाला जा सका. जब घटना की जानकारी मण्डला मुख्यालय के SDERF रेस्क्यू टीम को दी गई तो सूचना मिलते ही मौके पहुंची टीम ने स्थानियों लोगों एवं पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. लगभग 4 घंटें के बाद ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घायल ड्राइवर को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.