एंबुलेंस के लिए पांच लाख 11 हजार और पेट्रोल के लिए 51 हजार किए दान - एंबुलेंस के लिए पांच लाख 11 हजार किए दान
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। पिछले दिनों अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज के covid care center से निकले मृतकों में से एक कोरोना dead body अस्पताल के खटारा चलती एंबुलेंस से नीचे गिर गई थी, जिसको लेकर बड़ा हंगामा हुआ था. इसे देखते हुए ही विदिशा शहर के लोगों ने एंबुलेंस भी दान कर निशुल्क लोगों की सेवा में लगाने का मन बना लिया है. अभी तो एक व्यक्ति ने एंबुलेंस के लिए पांच लाख 11 हजार और पेट्रोल के लिए 51 हजार देकर शुरुआत की है. उनकी प्रेरणा से और भी लोग आगे आए हैं जो पेट्रोल के लिए बड़ी राशि दे रहे हैं. एक Advocate ने अपनी Retirement के सारे पैसे निशुल्क शव वाहन संचालित करने वाली एक संस्था को निशुल्क Ambulances के लिए पांच लाख 11 हजार पेट्रोल के लिए 51 हजार रुपए दान किए.